सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया पूर्व विधायक राहुल कुमार ने,आमजनों से किया शांति-भाईचारे की अपील

पटना।प्रदेश के जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने अयोध्या मामले पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि सभी भारतवासी को संविधान सम्मत माननीय सर्वोच्च न्यायालयके न्याय मूर्तियों की पीठ के द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए इस फैसले कादिल से स्वागत करना चाहिए देशवासियों को इस घड़ी में आपसी एकता कायम रखते हुए शांति एवं सौहार्द स्थापित किए रखना चाहिए।उन्होने कहा की 125 साल पुराने अयोध्या राम मंदिर मामले पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक, स्वागत योग्य एवं सम्मानजनक कदम है।सुप्रिम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए हमलोगों को शांति और सद्भाव बनाए रखना है।जिससे हमारे सामाजिक सौहार्द पर कोई असर न पड़े। जैसा की आप जानते हैं।हमारे देश में सभी धर्मों, जाति एवं समुदायों में आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की महान परम्परा रही है। पूर्व विधायक राहुल कुमार ने बिहार प्रदेश समेत खासतौर पर संपूर्ण मगध के लोगों से इस अवसर पर शांति एवं भाईचारा कायम रखने की अपील की है। पूर्व विधायक ने लोगों से अपील किया है कि किसी भी हालत में शरारती तत्वों के झांसे में नहीं आना है।ना ही किसी अफवाह पर यकीन करना है।इतना ही नहीं आने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ आमजनों से अनुरोध है कि तुरंत प्रशासन को रिपोर्ट करें।

About Post Author

You may have missed