मधुबनी में हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले के खुटौना थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक जगह 6 से 7 अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। पुलिस की एक टीम को घटना से संबंधित गुप्त सूचना मिली। इसके बाद घटनास्थल पर छापेमारी कर चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी है। बताया गया कि खुटौना थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि छर्रापट्टी गांव के नहर वाले रास्ते के पास बगीचे में 6 से 7 अपराधी एक जगह इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। अपराधी के पास हथियार भी है। इसकी सूचना पाते ही खुटौना थाना अध्यक्ष की ओर से कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दिया गया। वरीय अधिकारी के निर्देश के अनुसार तुरंत ही पुलिस की एक टीम को गठित किया गया और वह टीम छापेमारी के लिए मिली गुप्त सूचना वाली जगह पर जाने के लिए निकल गए। पुलिस को आते देख अपराधी भागने लगे। लेकिन, पुलिस की टीम की ओर से चारों तरफ से घेरकर चार अपराधी को अपनी गिरफ्त में ले लिया गया। वहीं, दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और पूर्व में हुए चोरी के पांच मोटर साइकिल बरामद हुई है। इसके बाद पुलिस की टीम गिरफ्तार अपराधी और उसके पास से बरामद हथियार को लेकर थाना पहुंची और अपराधी से पूछताछ करने लगी। पूछताछ के दौरान पहले भी गिरफ्तार अपराधी की ओर से छिनतई जैसी घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। वहीं, पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।

 

About Post Author

You may have missed