देश में केरल के तट पर 1 जून को दस्तक देगा मानसून, प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत

नई दिल्ली। भीषण गर्मी के बीच एक राहत वाली खबर आई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। आईएमडी के मुताबिक, अगले पांच दिनों में केरल में मानसून की एंट्री होने जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि केरल में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पिछले दिनों भविष्यवाणी की थी कि मानसून अंडमान निकोबार तक पहुंच चुका है और 31 मई या 1 जून को मानसून केरल में दाखिल हो जाएगा। अब आईएमडी ने जो अपडेट दिया है उसके मुताबिक, अगले पांच दिनों में केरल में मानसून की एंट्री होने जा रही है। आईएमडी ने संभावना जताई है कि मानसून जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उस हिसाब से अगले 5 दिनों में केरल में मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के कुछ हिस्से, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग, बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में इस दौरान मानसून के आने की उम्मीद है। बिहार की तो सबकुछ ठीक रहा तो बिहार में 15 जून तक मानसून पहुंच सकता है। इसके अलावा 18 से 20 जून के बीच गोरखपुर या वाराणसी के रास्ते यूपी में दाखिल होगा। मध्य प्रदेश में 15 से 20 जून, राजस्थान में 25 जून से 30 जून, महाराष्ट्र में 10 जून तक और छत्तीसगढ़ में 15 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है। वहीं दिल्ली और एनसीआर में 30 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है।

About Post Author

You may have missed