मुकेश सहनी का एनडीए पर हमला, कहा- वे हार से बौखलाए, 4 जून को इनकी विदाई तय

पटना। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि भाजपा चार जून को अपनी हार सामने देख बौखला गयी है। प्रधानमंत्री से लेकर अन्य नेता अनाप शनाप बोलने लगे हैं। स्थिति तो यहां तक पहुंच गई है कि विपक्ष के नेता को ये जेल में डालने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी जब ये चुनाव के बीच में हैं, तब तो ऐसी धमकी दे रहे हैं। अगर गलती से भी ये जीत गए तो ये न संविधान मानेंगे और न ही लोकतंत्र इनके लिए मायने रखेगा। सोमवार को जहानाबाद, भोजपुर और पटना में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि इस चुनाव में छह चरणों के चुनाव में मिले रुझानों से मोदी जी बहुमत से काफी पीछे हैं। सातवें चरण को लेकर एनडीए गठबंगधन के नेता  खूब कूद-फांद कर रहे हैं, लेकिन साफ है कि मोदी जी को बहुमत नहीं मिलने वाला है। सहनी ने दावा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन बढ़त बना चुकी है, उस बढ़त को और बढ़ाने के लिए प्रदेश की जनता अंतिम चरण के चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि यह खास चुनाव है और यह संविधान बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि अगर संविधान ही नहीं रहेगा तो गरीबों, दलितों, पिछड़ों का हक भी समाप्त हो जाएगा। यही कारण है कि सिर उठाकर जीने के लिए इस संविधान को बचाने की लड़ाई एकजुट होकर लड़नी है। सहनी ने कहा कि यह चुनाव देश मे हक की आवाज को बुलंद करने का चुनाव है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जहां भी महागठबंधन के प्रत्याशी हैं, उसे विजयी बनाकर दिल्ली भेजिए।

 

About Post Author

You may have missed