February 16, 2025

पटना में ठेकेदार का अपहरण

बिहार में बेखौफ अपराधि लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे अपराधी लगावार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नया मामला पटना का है जहां अपराधियों ने एक ठेकेदार का अपहरण कर लिया है।खबर के मुताबिक अशोक शाह नाम का लेबर कांट्रेक्टर का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. बताया जाता है कि वो हैदराबाद से आया था. अपराधियों ने अशोक शाह का अपहरण करने के बाद उसके अकाउंट से पैसे भी निकाले. इस मामले को लेकर जक्कनपुर थाना इलाके में अपरहण का मामला दर्ज किया गया है. पटना में अपहण के वारदात ने पटना पुलिस को हिला कर रख दिया है. पुलिस इस केस को जल्द से जल्द सोल्व करने में लगी है.पुलिस इस मामले को लेकर लगातार छानबीन कर रही है.

You may have missed