पूर्णिया में पप्पू यादव के नाम से ठग ने की ठगी; झांसा देकर 1500 रुपए ऐंठे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्णिया। पूर्व सांसद पप्पू यादव का आदमी बताकर मरीज के परिजनों से ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार हुए मरीज के परिजनों का आरोप है कि दलाल ने पहले ऑपरेशन कराने के नाम पर उनसे 1500 रुपए ऐंठ​​ लिए। अब आज फिर से जांच के नाम पर 1 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इसी के बाद उनका शक गहरा हुआ। पूछताछ में पप्पू यादव का आदमी बताए जाने की बात पूरी तरह फर्जी निकली। इसके बाद लोगों ने दलाल को पकड़कर डायल 112 की पुलिस के हवाले कर दिया। ठगी का ये पूरा मामला जीएमसीएच पूर्णिया के पुरुष सर्जिकल वार्ड से जुड़ी है। ठगी के शिकार होने वालों की पहचान पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा निवासी शोहराब आलम के रूप में हुई है। ठगी के शिकार हुए मरीज शोहराब आलम की मां असगरी बेगम ने बताया कि 24 मई को ट्रेन की चपेट में आने से बेटे का हाथ कट गया था। इसके बाद वो अपने बेटे को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लेकर पहुंची। इसी दौरान एक दलाल आया और उसने खुद को पप्पू यादव का आदमी बताते हुए बेहतर तरीके से इलाज करवाने का हवाला दिया। वे उसकी बातों में आ गए। दलाल ने पिछले तीन दिनों में ब्लड टेस्ट और कई दूसरे टेस्ट के एवज में पहले 500 और फिर 1000 रुपए ऐंठ लिए। आज फिर वो ऑपरेशन कराने का हवाला देकर एक हजार रुपए ऐंठने आया। इसी के बाद उनका शक गहरा हुआ। उन्होंने अपने रिश्तेदारों को ये बात बताई। इसके बाद उन्होंने शातिर दलाल को पकड़ लिया। पूछताछ में दलाल के वे दावे फर्जी निकले जिसमें उसने खुद को पप्पू यादव का आदमी बताया था। हंगामे की आवाज सुनकर डॉक्टर विकास कुमार वार्ड में पहुंचे। इसके बाद गार्ड्स की मदद से ठग को पकड़ लिया और के.हाट थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसके कुछ ही देर बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर डायल 112 की पुलिस थाना ले गई। वहीं, पूरे वारदात को लेकर ठगी के शिकार मरीज के परिजनों ने थाने में पकड़े गए दलाल के खिलाफ आवेदन दिया है। जानकारी देते हुए डायल 112 की पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची। इसके बाद मौके से युवक को हिरासत में लिया गया है। पूरे मामले को लेकर पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।

About Post Author

You may have missed