बिहार कांग्रेस ने कहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला मील का पत्थर,मदन मोहन झा समेत अमिता भूषण ने किया स्वागत

पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा मदन मोहन झा ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सभी धर्म, वर्ग एवं सम्प्रदाय के लोगों से सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ के सर्वसम्मति से लिये गये इस फैसले को मानने की अपील की है। डा झा ने कहा कि देश की इस गंगा-जमुनी संस्कृति में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इससे अच्छा फैसला नही हो सकता है। कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता सदानन्द सिंह ने भी माननीय उच्चतम न्यायालय के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान एक लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष देश है तथा इसी के अनुरूप माननीय उच्चतम न्यायालय का यह फैसला एक मील का पत्थर है।
इधर बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की एक आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय, सदाकत आश्रम में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अमिता भूषण,एम.एल.ए. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करके अयोध्या मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया। प्रस्ताव में कहा गया कि देश के लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था के तहत एवं भारतीय संविधान की भावना के अनुरूप अयोध्या मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिया गया फैसला, देश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। बैठक में डा0 वीणा कर्ण, संयोगिता सिंह, मोनी पासवान, मीनू पाठक, सुनीता साझी, रेणु सिंह, बच्ची पाण्डेय, सुनैना सिंह आदि उपस्थित थी

About Post Author

You may have missed