उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा चुनावी दावा, कहा- काराकाट में अगर इंडस्ट्री शुरू नहीं हुई तो 2029 में वोट नहीं मांगेंगे

रोहतास। बिहार के काराकाट लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा को निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह कड़ी टक्कर दे रहे है। तो वहीं इंडिया महागठबंधन से उम्मीदवार राजा राम कुशवाहा भी उपेन्द्र कुशवाहा के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे है। ऐसे में काराकाट संसदीय क्षेत्र में अपना झंडा गाड़ने के लिए तीनों की उम्मीदवार अपने-अपने तरीके को जनता को लुभाने में लगे हुए है। इस बीच एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा किया है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो व एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर वे इस बार चुनाव जीतते है तो डालमिया नगर के बंद पड़े उद्योग को फिर से चालू करवाएंगे। अगर वह ऐसा नहीं कर पाएंगे, तो अगली बार वोट मांगने नहीं आएंगे। उन्होंने दावा किया है कि इस बार वे चुनाव जीत कर जाते है तो किसी हाल में डालमियानगर का उद्योग फिर से शुरू होगा। अगर वह डालमियानगर का बंद पड़ा उद्योग को चालू नहीं कर पाएंगे तो पुनः 2029 के आम चुनाव में वोट मांगने नहीं आएंगे। बता दें कि इस बार काराकाट लोकसभा क्षेत्र में डालमियानगर का उद्योग समूह को पुन: चालू करना बड़ा चुनावी मुद्दा है। ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा का यह बयान कई मामले में मायने रखता है। गौरतलब हो कि सन 1984 में ही डालमियानगर का उद्योग पूरी तरह बंद हो गया था। कई दशकों के प्रयास के बाद भी अभी तक कुछ खास काम नहीं हो सका, 2010 में रेलवे ने इसका अधिग्रहण तो किया, लेकिन फिर भी इसे चालू करने की ओर कोई विशेष कदम नहीं उठा। कुशवाहा ने कहा की इस बार चुनाव जीत कर जाएंगे तो डालमियानगर का बंद बड़ा उद्योग समूह किसी हाल में चालू होगा। अगर हम ऐसा नहीं कर पाएंगे तो आप लोग से वादा करते है कि अगली बार 2029 के लोकसभा चुनाव में फिर दुबारा वोट मांगने नहीं आएंगे।

About Post Author

You may have missed