पटना पुलिस ने पांच चोरों को किया गिरफ्तार, दो लाख कैश समेत मोटरसाइकिल और कार बरामद

पटना। पटना पुलिस ने कुछ दिन पूर्व हुए लाखों रुपये और गहनों की चोरी का सोमवार को खुलासा कर दिया है। मामला बायपास थाना क्षेत्र के शिवचक माल बगीचा का है, जहां बीते 20 मई को मनोज कुमार के बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा सोने,चांदी के गहनों सहित साढ़े चार लाख रुपयों की चोरी कर ली थी। अब उसी मामले में सभी चोरों को बायपास थाना की पुलिस ने पकड़ कर मामले का उद्भदेन कर दिया है। सिटी डीएसपी द्वितीय डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद चोरी में मौजूद सभी चोरों के एक एक कर के पकड़ लिया गया। सभी चोरों से चोरी किये गए सोने एवम चांदी के आभूषण के साथ  लगभग 2 लाख 40 हज़ार रुपये,पांच मोबाइल,एक ऑल्टो कार और पैशन प्रो मोटरसाइकिल  बरामद कर लिया गया है। ये सभी चोर अगमकुआं, दिदारगंज, फतुहा के रहनेवाले बताये जा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed