बिहार के 24 जिलों में फैला कोरोना का खतरा, 200 से अधिक हुए एक्टिव केस

  • पटना ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, 50 फ़ीसदी से अधिक मामले हुए राजधानी में दर्ज

पटना। बिहार के 24 जिलों में कोरोना फैल चुका है। पहली बार कोरोना का आंकड़ा 50 के पार कर चुका है। मंगलवार को बिहार में कोरोना के 52 नए संक्रमित मिले है। इसमें 29 मरीज पटना के हैं। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 200 के पार पहुंच चुका है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो ताजा आंकड़े दिए गए हैं वो चिंता पैदा करने वाले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 174 से बढ़कर 214 हो गई है। अकेले राजधानी पटना में ही 50% से अधिक मामले हैं। पटना में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 114 है। वहीं, दूसरे नंबर पर गया है, जहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या 21 है। तीसरे नंबर पर भागलपुर 13 और चौथे नंबर पर मुंगेर है, यहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या 10 है। मंगलवार को कोरोना के 52 नए मामले में अकेले पटना से 29 मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 2,195 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को बिहार में कुल 54 हजार नमूनों की जांच की गई है।

जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 24 जिले ऐसे हैं, जहां पर कोरोना का मामला मिल चुका है। इसमें भागलपुर, गया, मुंगेर, बांका, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, कैमूर, खगड़िया, नालंदा, रोहतास समेत अन्य जिले शामिल हैं। राज्य में बढ़ते मरीज की संख्या को ध्यान में रख स्वास्थ विभाग का कहना है कि, अब लापरवाही ठीक नहीं है। अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। जिला अस्पतालों या पीएचसी में भी संदिग्ध मरीज आने पर जांच कराने और सूचित करने का निर्देश दिया गया है। वही लगातार खांसी, गले में खराश और लगातार बुखार रहना कोरोना अथवा स्वाइन फ्लू के लक्षण हो सकते हैं। टीका ले चुके लोगों को भी कोविड प्रॉटोकॉल का पालन करना चाहिए।

About Post Author

You may have missed