दिल्ली में सीएम नीतीश ने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी से की मुलाकात, तेजस्वी समेत कई नेता रहे मौजूद

नई दिल्ली/पटना। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी विपक्षी दलों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन यानी आज वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे। वहां राहुल गांधी भी मौजूद हैं। सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी खरगे आवास पर मौजूद रहे। वही माना जा रहा है कि नीतीश कुमार को यूपीए का संयोजक बनाने पर सहमति बन सकती है। इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली आने के बाद राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर जाकर आरजेडी चीफ लालू यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने राजनीतिक घटनाक्रम और विपक्षी एकजुटता को लेकर बातचीत की। नीतीश कुमार के साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी दिल्ली दौरे पर आए हैं। आपको बताएं कि लालू चेकअप के लिए एक बार फिर से सिंगापुर जाने वाले हैं। पिछले साल उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।विपक्षी एकजुटता की कोशिश में जुटे हैं नीतीश: जब से नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई है, तब से वह लगातार विपक्षी एकजुटता की कोशिश में जुटे हैं। पिछले साल भी जब वह दिल्ली आए थे, तब राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिले थे। हालांकि उस दौरान कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया था। बाद के दिनों में तेलंगाना के सीएम के। चंद्रशेखर राव भी बिहार आए थे। अभी हाल में नीतीश कुमार ने बताया था कि खरगे ने उन्हें फोन किया था। जिसके बाद से ये चर्चा जोर पकड़ने लगी थी कि कांग्रेस नेताओं से जल्द ही नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है। सीएम तीन दिनों तक दिल्ली में रहेंगे। बता दें कि सीएम नीतीश ने जब से बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर बिहार में आरजेडी के साथ सरकार बनाई है तब से वह लगातार विपक्षी एकता पर जोर देते आ रहे हैं। इसी बीच उनकी प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी की चर्चा भी तेज हो रही है। वह अक्सर कहते आए हैं कि हमारी इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग एक होकर 2024 का चुनाव लड़े जिससे हमें अधिक से अधिक फायदा होगा हमारी प्रधानमंत्री बनने की कोई मंशा नहीं है। वही अब देखना होगा कि सीएम नीतीश का इस बार का दिल्ली दौरा कितना खास हो सकता है।

About Post Author

You may have missed