पटना एयरपोर्ट पर बम की खबर से मचा हड़कंप, सुबह फोन पर मिली उड़ाने की धमकी

पटना। बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हडंकंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर पहुंच गया है। पूरे एयरपोर्ट की स्कैनिंग की जा रही है। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है। इससे पहले जुलाई 2022 में पटना एयरपोर्ट से उड़ान भर रही एक फ्लाइट में यात्री ने बम होने का दावा किया था। इसके बाद फ्लाइट को टेक ऑफ करने से रोक दिया गया था। फ्लाइट को ग्राउंडेड किए जाने के बाद उसकी तलाशी ली गई थी। लेकिन यात्री के दावे के मुताबिक फ्लाइट से बम बरामद नहीं हुआ था। फ्लाइट को तलाशी पूरी होने के बाद अगले दिन रवाना किया गया था। बम होने का दावा इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2126 में सवार यात्री ऋषि चंद सिंह ने किया था। जिसके बाद फ्लाइट को रद्द कर पूरे विमान की तलाशी ली गई। बाद में बम न मिलने के पर पुलिस ने ऋषि चंद सिंह को हिरासत में ले लिया था। एहतियात के तौर पर उड़ान रद्द कर दी गई और सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतार लिया गया था। एयरपोर्ट पुलिस ने बाद में बताया था कि फ्लाइट में बम होने का दावा करने वाला यात्री ऋषि चंद सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ था। वही हवाईअड्डे के निदेशक ने कहा कि पटना हवाईअड्डे पर बम की धमकी का फोन आया था। सूचना के आधार पर हवाईअड्डा बम खतरा आकलन समिति ने कॉल को विशिष्ट नहीं पाया। राज्य की बीडीडीएस टीम ने जांच की। कॉल के बाद, एक बम निरोधक दस्ता वर्तमान में हवाई अड्डे के परिसर की तलाशी ले रहा है। सुबह करीब 10:47 बजे कॉल रिसीव की गई। फिलहाल उड़ानें बिना किसी रुकावट के चल रही हैं क्योंकि बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली है। सूचना प्राप्त होने के साथ ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों के सामान की भी जांच की जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि जितने भी यात्री थे उन सबके सामानों की जांच की गई।

About Post Author

You may have missed