भारत केवल भोगौलिक भूमि, यहां संस्कृति, सभ्यता और संस्कार है: रविशंकर

पटना। पटना स्थित मुक्ताकाश मंच नियर रेडियो स्टेशन में गायत्री परिवार द्वारा प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ (यूथ एक्सप्रो) कार्यक्रम आयोजित की गई। आधुनिक जीवन शैली में उच्च महत्वाकांक्षी परिवार एव सामाजिक के दबाव से आज तरुण एव युवा बुरी तरह पीस रहा है, इसके कारण अपने देश में लगभग 12% किशोर-किशोरियां मानसिक पीड़ा व समस्या से ग्रस्त होकर आत्महत्या करने लगे हैं। यह परिस्थिति बड़ी भयावह और विकट है। समय रहते यदि इसे सुधारा और संवारा नहीं गया तो भारत जैसे सर्वाधिक युवा राष्ट्र को समर्थ और स्वावलंबी राष्ट्र बनाना अति दुर्लभ हो जाएगा। इन सभी समस्याओं के समाधान को लेकर आज “यूथ एक्सप्रो” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस दिशा में गायत्री परिवार सकारात्मक भूमिका निभाते हुए युवा को सही दिशा दे रहे है, उन्होंने यह भी कहा कि गायत्री परिवार व्यक्ति और समाज को संस्कारवान बनाने का जो कार्य कर रहा है साथ ही युवाओं को सही राह दिखा रहा है तो वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया का सिरमौर बन जाए।
साथ ही श्री प्रसाद ने कहा कि हमारे आवयश्कता के लिए प्रकृति ने पर्याप्त संसाधन दिया है परंतु लालच के लिए नहीं है। बिहारी अपने प्रतिभा के कारण देश ही नहीं दुनिया में अपने संस्कार, संस्कृति के साथ देश का मान बढ़ाने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से आये डॉ. चिन्मय पंड्या जी, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के संचालक मनीष कुमार, डॉ. अशोक कुमार, मधेश्वर प्रसाद सिंह तथा कई लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed