महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आयोग है तत्पर : दिलमणी मिश्रा

फतुहा (भूषण प्रसाद)। शनिवार को हाईस्कूल के सभागार भवन में महिला सुरक्षा संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्धाटन राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा दिलमणी मिश्रा तथा अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सेमिनार की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने किया तथा संचालन शिक्षक अजय तिवारी ने की। भारी संख्या में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए आयोग की अध्यक्षा दिलमणी मिश्रा ने बताया कि महिलाओं को न्याय दिलाने में आयोग तत्पर है। आज बेटियों के साथ जो समाज में व्यवहार किया जा रहा है, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैं किसी संस्था का अध्यक्ष बाद में हूं, पहले मैं एक मां हूं। हमारे बेटियों के साथ होने वाली गंदी हरकत को कभी बर्दाश्त नही कर सकती। आरोपी चाहे जितना भी बड़ा हो, मैं उसे सजा दिलाकर रहूंगी। उन्होंने पटना में हुए रेप कांड का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इसके बावजूद भी आयोग की इस पर कड़ी नजर है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामलों में थाने द्वारा आरोपियों को ढील दे दी जाती है। यदि बिहार का थाना सुधर जाए तो बेटियों के साथ होने वाली दरिंदगी काफी हद तक सुधर जाएगी। उन्होंने छात्राओं को निडर रहकर आत्म सबल बनने की अपील की। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार सिन्हा ने छात्राओं को समाज के निगेटिव तत्व की पहचान कर घर के सदस्यों से शेयर करने की अपील की। वहीं सीडीपीओ अनीता जायसवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर बेटियां हथियार उठाने में भी नहीं हिचके। मौके पर वरीष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय, दयानन्द यादव ने भी अपने विचार रखे।

About Post Author

You may have missed