शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक के नियोजन का शिड्यूल जारी, 8386 पदों पर होगी बहाली प्रक्रिया, आव्रेदन 11 से

पटना। बिहार शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक के नियोजन के लिए शिड्यूल जारी कर दिया है। यह बहाली 8386 पदों पर की जाएगी और इसके लिए 11 से 26 अप्रैल 2022 तक आवेदन होगा। वही 28 मई 2022 तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। बताया जा रहा हैं की विभाग ने फिजिकल टीचर की बहाली प्रक्रिया को किसी भी तरह मार्च 2022 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षा के अधिकार के तहत 100 से अधिक छात्र-छात्राओं की संख्या वाले प्रारंभिक स्कूलों में फिजिकल टीचर की नियुक्ति की जानी है। यह नियुक्ति संविदा के आधार सरकार कर रही है। इसके लिए संबंधित कर्मियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। एक अप्रैल को नियोजन से जुड़े सदस्य कर्मियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

29 अप्रैल से 5 मई तक मेधा सूची पर दर्ज करें आपत्ति

जानकारी के मुताबिक, 8 अप्रैल को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयवार उपावंटित करते हुए नियोजन इकाई को कोटिवार पदों की सूचना एनआईसी के पोर्टल पर दी जाएगी। 11 अप्रैल को नियोजन इकाई रिक्त पदों का प्रकाशन पोर्टल पर करेगी। 29 अप्रैल को मेधा सूची जारी की जाएगी। वही 29 अप्रैल से 5 मई तक मेधा सूची के संबध में किसी प्रकार की आपत्ति ली जाएगी। इन आपत्तियों का निराकरण 9 मई को अंतिम रूप से करते हुए मेधा सूची जारी की जाएगी। 12 अप्रैल को कैंप लगाकर मेधा सूची के अनुसार दस्तावेजों की जांच होगी और चयन सूची तैयार की जाएगी। 13 मई को चयन सूची का पोर्टल पर प्रकाशन किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed