पटना पुलिस का शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान, सैकड़ों लीटर देसी शराब नष्ट

बाढ़। मोकामा और घोसवरी इलाके में देेेर रात कारोबारियों के खिलाफ छापामारी की गई। सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में छापामारी के दौरान मोकामा, हाथीदह, घोसवरी, मरांची थानों की पुलिस भी साथ थी। घोसवरी थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव में अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापामारी कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। तैयार और निर्मित शराब को भी जब्त किया गया है। इसके अलावा लगभग 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया। इसके बाद मोकामा थाना क्षेत्र के कोल साइडिंग इलाके में छापामारी की गई। कोलसाइडिंग इलाके में छापामारी के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से 30 लीटर निर्मित शराब बरामद की गई है तथा सैकड़ों लीटर से अधिक अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया है। रात में छापामारी के दौरान दूसरे जगहों पर भी लावारिस हालत में रखे गए अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया है। मोकामा और घोसवरी थानों को दोषियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

About Post Author

You may have missed