पुराने सिक्के और नोट की नीलामी के नाम पर देश में बढ़ रहे ठगी के मामले, आरबीआई ने लोगों को किया सावधान

नई दिल्ली। देश में आजकल बाजार में पुराने नोटों और सिक्कों की नीलामी की जा रही है। आए दिन आनलाइन मार्केट में इन नोटों की बोली लगाई जा रही है। धीरे-धीरे इन नोटों की नीलामी का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आरबीआई पहले ही कह चुका है कि पुराने सिक्के या नोटों की खबरें केंद्रीय बैंक के हवाले से आती हैं, जबकि इस प्रकार के किसी भी नीलामी या बिक्री में आरबीआई की कोई भूमिका नहीं होती है। अगर आप पुराने नोटों या सिक्कों को बेचना चाहते हैं तो आपको आरबीआई की गाइडलाइंस को जरूर पढ़ना चाहिए। आरबीआई ने बताया कि इस तरह के आनलाइन सिक्के बेचने या खरीदने में लोगों को चूना लगाया जाता है। यह एक तरह से लोगों को फ्रॉड करने का तरीका है। इस तरह से लोग ग्राहकों को चूना लगाने के फिराक में रहते हैं। इस तरह की ठगी से हमेशा आपको सावधान रहना चाहिए। आरबीआई के पास इस तरह के कई मामले आए हैं, जिसमें आरबीआई के नाम का गलत इस्तेमाल किया जाता है। इन ठगी वाले आॅनलाइन प्लेटफॉर्म पर लोगों से चार्जेस, कमीशन या टैक्स की मांग की जाती है। लोगों से ये दावा किया जाता है कि अगर वो पुराने नोट बेचेंगे तो उनको लाखों रुपये मिलेंगे। इस तरह कि कोई भी गतिविधि में आरबीआई शामिल नहीं होती है।

आरबीआई ऐसे मामलों में न शामिल रहती है नाही उसकी तरफ से ऐसा कोई डील की जाती है। यह लोगों के विश्वास को जीतने का बस एक तरीका होता है। लोग आरबीआई पर भरोसा करते हैं, इस वजह से वो इस तरह की ठगी के शिकार हो जाते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने किसी भी संस्था, कंपनी या फिर व्यक्ति को इस तरह के ट्रांजैक्शन शुल्क लेने का अधिकार नहीं दिया है। लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचना चाहिए। अगर कभी आपके पास भी इस तरह का कोई विज्ञापन आए तो आप इसकी जानकारी साइबर सेल को दे सकते हैं। सके बाद इस तरह के ठगी पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed