बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग अलर्ट, संवेदनशील बूथों पर रहेगी मिलिट्री फोर्स की नजर

पटना। बोचहां विधानसभा में उपचुनाव में सुरक्षित, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तेज गति से तैयारी चल रही है। इसके तहत बूथों का सर्वे कर लिया गया है। सर्वे के बाद बोचहां में संवेदनशील 154 बूथों की पहचान की गई है। इन बूथों पर विशेष तौर पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। साथ ही इन इलाकों में सक्रिय तमाम शरारती तत्वों की पहचान करके उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की भी तेज गति से कवायद चल रही है। ताकी शांतिपूर्ण ढंग से बिना किसी अवरोध के चुनाव संपन्न हो सके।

12 अप्रैल को बोचहां में मतदान, तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग

बोचहां विधानसभा की जनता अपना वोट मतदान पेटी में 12 अप्रैल को डालेगी। इसी के साथ ही 6 अप्रैल को चुनाव का परिणाम आएगा। बोचहां में 2.90 लाख मतदाता है। वहीं बोचहां विधानसभा क्षेत्र में कुल 290764 मतदाता है। इनमें से 153078 पुरुष है, 137682 महिलाएं और चार अन्य मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र में कुल 285 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें 179 मुशहरी व 106 बोचहां प्रखंड में बनाए गए हैं। वहीं प्रत्‍याशी भी अपने-अपने पक्ष में मतदान के ल‍िए तैयारी में जुट गए हैं।

About Post Author

You may have missed