मुजफ्फरपुर में एटीएम फ्रॉड गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में एटीएम फ्रॉड गिरोह के बदमाशो से सांठ गांठ रखने वाले भिखनपुरा स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर व दो नोजल मैन को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, मास्टरमाइंड पकड़ा नही जा सका है। तीनो फ्रॉड के पैसे लेनदेन करते थे। इसके अलावा, स्वाइप कर पैसे की हेराफेरी करते थे। इसमें कुढनी थाना क्षेत्र के सकरी सरैया निवासी अर्जुन कुमार, कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के मचकिया निवासी विजय कुमार सिंह और कांटी के पानापुर ओपी क्षेत्र के हरपुर गणेश निवासी रामबाबू कुमार शामिल है। तीनों शातिरों को काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने सभी को सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा स्थित विजय पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया है। थानेदार दिगम्बर कुमार ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान यह पाया गया कि तीनों पेट्रोल पंप कर्मी एटीएम फ्रॉड गिरोह के बदमाशों जुड़े हैं। एटीएम फ्रॉड के पैसे की लेनदेन सीसीटीवी कैमरे की वजह से पेट्रोल पंप परिसर में नहीं करते थे। उससे बचने के लिए या तो कैमरे को घुमा देते थे। नहीं तो उसके पीछे पैसे की निकासी कर लेनदेन करते थे। जांच के दौरान यह मामला सामने आने के बाद तीनों भागने लगे थे। जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया था।

बताया जा रहा दो जनवरी की दोपहर अघोरिया बाजार-आमगोला रोड स्थित एसबीआई के एटीएम में एक वृद्ध को चकमा देकर बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदल लिया था। इसके बाद उस खाते से 75 हजार रुपए भिखनपुरा स्थित विजय पेट्रोल पंप से निकाला था। इसे लेकर पीड़ित पंखाटोली निवासी अनिल कुमार सिन्हा ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एफआईआर के बाद पुलिस जांच में पेट्रोल पंप मैनेजर अर्जुन कुमार सहित तीनो कर्मी की मिली भगत सामने आया था। जिसके पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था।

About Post Author

You may have missed