बिहार में अपराध चरम पर, टारगेट किए जा रहे हैं व्यवसायी वर्ग : आप

पटना। आम आदमी पार्टी बिहार के व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह प्रभारी विक्रम शाह ने कहा कि पूरे बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि व्यवसायी वर्ग में डर और खौफ का माहौल पनप गया है। व्यापारी वर्ग जब अपराधियों के विरोध में खड़े होते हैं तो उनकी दुकान लूट ली जाती है या फिर उनकी हत्या कर दी जाती है। शाह ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। सरकार व्यपारियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल हो गई है। व्यवसायिक समाज अपने आपको असहज और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस असुरक्षा के कारण अपने परिवार के साथ बिहार से पलायन कर रहे हैं। बिहार में पहले से ही रोजगार का घोर अभाव है। अगर व्यवसाय भी खत्म हो तो फिर लोगों का जीवन-यापन कैसे चलेगा। भाजपा और जदयू सिर्फ व्यवसाय वर्ग से चंदा लेती है। लेकिन उनके सुरक्षा के सवाल पर चुप्पी साध लेती है।

वहीं मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि पटना सिटी घनी आबादी से घिरा है। इस इलाके में अपराध भी चरम पर है। शायद ही कोई दिन हो जब पटना सिटी में गोलियां न चलती हों या कोई बड़ा अपराध न होता हो। पटना सिटी में अपराध चरम पर है। व्यवसायी वर्ग लगातार टारगेट किए जा रहे हैं। स्थानीय विधायक और सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव नीरो की तरह चैन की वंशी बजा रहे हैं। आम आदमी पार्टी बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सिटी चौक पर धरना प्रदर्शन करेगी।

About Post Author

You may have missed