शाम से ही शुरू हो गया ताजिये सिपहर के साथ मुहर्रम का जुलुस,अहले सुबह तक होता रहा कर्बला में ताजिये का पहलाम,सांप्रदायिक सौहार्द का दिखा नजारा

फुलवारीशरीफ।(अजित कुमार)यौम-ए-आशूरा यानी हजरत पैगम्बर मोहम्मद के चहेते नवासे इमाम हुसैन की धर्म की रक्षा करते हुए कर्बला में हुए शहादत को याद कर मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगो की आंखे नम हो गयी।इमाम हुसैन की शहादत की याद को जिंदा रखते हुए अत्याचार और निरंकुशता के खिलाफ जद्दोजहद को जारी रखने की चली आ रही परंपरा यानी मुहर्रम के जुलुस में ताजिया व सिपहर उठाकर लोग इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हुए दुःख भरे गीत मरसीया गाते हुए चलते रहे।लकड़ी ,बांस व कागजो से बनाये गये रंग बिरंगी ताजिये व सिपहर के साथ निकले इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम का मातमी जुलूस में इमाम हुसैन के सैन्य बल के प्रतीक स्वरूप लोग युद्ध की कलाबाजियां दिखाते चलते रहे।शहरी एवं ग्रामीण इलाके के अधिकांश अखाड़ों में हाय हुसैन हाय हुसैन , या हुसैन या अली के सदा से गूंजते रहे जुलुस में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने लाठियां भांज कर व नुमाइशी तलवारबाजी सहित एक से बढ़कर एक खेल करतब दिखाए।इस दौरान पुरे शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की सदा लाउडस्पीकरों के जरिये गुजती रही।देर शाम शहर में विभिन्न इलाके से निकले मुहर्रम के जुलुस को देखने सड़को किनारे मकानों पर लोगों की भीड़ जमा रही।इस दौरान उत्साही युवाओ को माईक पर जोर जोर से शोर मचाते हाय हाय हुसैन या हुसैन के नारे लगाते लोग खुद भी या हुसैन हाय हुसैन दुहराने लगते।इससे पहले मुहर्रम के जुलुस जहाँ से निकले वहां इमामबाड़ों पर रखे ताजिये के पास फातिहा पढ़ा गया और खिचड़ा व शरबत वितरित किया गया।कर्बला जाने के रास्ते पर कई जगहों पर शर्बत व पानी की वयवस्था की गयी थी।कर्बला में अकीदतमंदों ने फातिहा पढ़ाई और बच्चो ने मेले का भी लुत्फ़ उठाया।आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के माहौल में मुहर्रम के त्यौहार को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा फुलवारी शरीफ में रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवानो के साथ ही जिला पुलिस सहित सादे वर्दी में भी फ़ोर्स मुस्तैद रही।सकरैचा में ताजिया जुलुस का हिन्दू समुदाय के लोगों ने स्वागत किया।

सकरैचा पंचायत के बघपुर गॉव में मुहर्रम का ताजिया एक मिशाल बना।इसमें हिन्दु समुदाई के काफी संख्या में लोग मौजूद रहकर मुहर्रम के जुलुस का स्वागत किए।ताजिया के देखरेख में हिन्दू समुदाय के लोगों के साथ परसा थाना प्रभारी संजय कुमार सहित पुलिस बल व मुखिया सह प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू० सेवादल संतोष सिंह,उपमुखिया प्रकाश रंजन,अविनाश कुमार,सौरभ कुमार,बिकास कुमार,विवेक नेता,बिनोद पासवान,रंजन पासवान,दिपक केशरी एंव अन्य पंचायत कार्यक्रता ने अहम् भूमिका अदा किया । ताजिया जुलुस का अगवानी सकरैचा मुखिया संतोष के साथ राजद नेता मो० पप्पु चाँद ने किया।

About Post Author

You may have missed