हर गरीब को भरपेट भोजन का अधिकार-मंथन,भ्रष्ट ऑफिसरों को सबक सिखाने के लिए गरीबो को जागना होगा

फुलवारीशरीफ । भोजन का अधिकार कानून के क्रियान्वयन में व्याप्त अनिमितताओं से मुक्ति हेतु मंथन का पद यात्रा जारी है। नौबतपुर के नगवां से शुरू होकर फुलवारीशरीफ ,बिहटा,दानापुर के आसपास के लगभग 40 गांवों में पद यात्रा करते हुए मंथन के कार्यकर्ताओं का दल फूलवारी के बिरनचक फरीदपुर पहुच कर गरीब बस्ती के लोगो को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कीया । ग्रामीणों को संबोधित करते हुए फादर जूनो ने कहा हर गरीब को सम्मान के साथ भरपेट भोजन का अधिकार है । साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार मुहैया कराना सरकार का कर्तव्य है। इन अधिकारों को अफसरों के भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए गरीबों को जागरूक करना हमारा उद्देश्य है ।

पद यात्रा में शामिल मंथन निदेशक फादर जूनो , रंजीत, रंजनीकान्त, लालबाबू, रामाशंकर, श्याम, ललिता, अस्मिता, अभिषेक, शत्रुध्न,और ग्रमिण महिला एवं पुरूष शामिल हुए।

About Post Author

You may have missed