Whatsapp में आ रहा डिलीट फॉर एवरीवन का नया अपडेट, जानिए क्या रहेगा खास

टेक – ज्ञान। वॉट्सऐप अपने ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर में नया अपडेट लेकर आ रहा है। नए अपडेट के बाद आप सेंड कर चुके मैसेज को कभी भी डिलीट कर पाएंगे। अभी इस फीचर की टाइम लिमिट 68 मिनट है। कंपनी ने इस फीचर को 2017 में रोल आउट किया था। जिसके बाद इस फीचर के टाइम लिमिट को लेकर कई बार अपडेट भी किया गया। अभी किसी सेंड किए गए मैसेज को डिलीट करने के लिए ‘डिलीट फॉर मी’ और ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ के दो ऑप्शन मिलते हैं।

वॉट्सऐप को फीचर को ट्रैक करने वाले प्लेटफार्म WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ा स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसमें एंड्रॉयड इंटरफेस के साथ ये फीचर दिख रहा है। यहां एक डायलॉग बॉक्स भी दिख रहा है जिसमें यूजर को यह सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा कि वो मैसेज को सिर्फ अपने लिए या सभी के लिए डिलीट करना चाहता है। इस फीचर की मौजूदा टाइम लिमिट किसी मैसेज को सेंड करने के 4096 सेकेंड (या 68 मिनट और 16 सेकेंड) तक डिलीट कर सकते हैं।

About Post Author

You may have missed