मणिपुर में दो गुटों में गोलीबारी, युवक की मौत से इलाके में तनाव

  • कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत

इम्फाल। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मणिपुर में दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई, जिसके बाद एक 33 वर्षीय व्यक्ति मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि गोलीबारी शुक्रवार रात कांगपकोपी और इंफाल पूर्वी जिलों की सीमा पर सिनम कोम में हुई, जिसके बाद लापता हुआ एक ग्राम स्वयंसेवक शनिवार सुबह मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान लैशराम प्रेम के रूप में हुई। हिंसा भड़कने से रोकने के लिए इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इसके पहले, बीते दिन मणिपुर के नारानसेना इलाके में कुकी उग्रवादियों के हमले में दो सीआरपीए जवान बलिदान हो गए। शुक्रवार को मणिपुर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत एक सीट पर वोटिंग हुई। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार हिंसा की घटनाएं बेहद कम हुई और मतदान संपन्न हो गया। हालांकि लोकसभा चुनाव की बात करें तो मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अधिक मतदान और हिंसा की छिटपुट घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है और हिंसा की कोई बड़ी घटना भी सामने नहीं आई। सिर्फ एक जगह पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की बात सामने आई। उन्होंने आगे कहा कि 2019 के चुनाव की तुलना में मतदान अपेक्षाकृत अधिक शांतिपूर्ण रहा।
कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत
वही शनिवार को एक अन्य मामले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान मारे गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। इसके अलावा मणिपुर में एक और घटना हुई है जिसमें पुलिस के मुताबिक दो ग्रुपों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक चूड़ाचांदपुर जिले की सीमा से लगे बिष्णुपुर जिले के मोइरंग मतदान केंद्र के तहत आने वाले नारानसैना इलाके में कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर आधी रात से लेकर सुबह 2:15 बजे तक हमला किया। हमले में मारे गए कर्मियों में से एक की पहचान सब-इंस्पेक्टर के रूप में की गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जान गंवाने वाले जवान मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ 128 बटालियन के हैं।

About Post Author

You may have missed