पटना साहिब गुरुद्वारा के पास अचानक गिरा जर्जर मकान; कोई हताहत नहीं, यातायात बाधित

पटना। सिटी चौक थाना क्षेत्र के तख्त श्री हरमंदिर साहब गुरुद्वारा के सामने दो तल्ला मकान शनिवार की दोपहर अचानक भरभराकर गिर पड़ा। मकान के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने भाग कर वहां से जान बचाई। चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि पुराना मकान था। उसके गिरने से फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के तख्त श्री हरमंदिर साहब के ठीक सामने पारस का एक दो ताला मकान है। आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर मकान का बंटवारा नहीं हो पाया है। जिसके कारण मकान वर्षों से जर्जर स्थिति में है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण मकान को यूं ही छोड़ दिया गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले एक-दो दिन से मकान के ईंट गिर रहे थे। शनिवार को मकान अचानक जोर की आवाज के साथ सड़क पर गिर पड़ा। मकान के गिरते ही जोर की आवाज होते ही आसपास के लोगों के बीच भगदड़ मच गई। लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए वहां से इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि तख्त श्री हरमंदिर साहिब में कई दर्शनार्थी तख्त साहब में दर्शन के लिए वहां पहुंचे थे। इस हादसा के बाद वह भी डर कर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौक थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर के लिए आवागमन वहां बाधित हो गया। बाद में लोगों ने मकान के मलबे को किनारे करके आवागमन चालू करवाया।

About Post Author

You may have missed