दुर्गापुर में चुनाव प्रचार के ममता बनर्जी को लगी चोट, हेलीकॉप्टर पर चढ़ते समय फिसला पैर

दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव प्रचार के दौरान हल्की चोट आई है। पश्चिम बंगाल की सीएम लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए दुर्गापुर में थीं। वहां से दूसरी चुनावी रैली को संबोधन करने के लिए ममता बनर्जी जैसे ही हेलीकॉप्टर में बैठीं, उनका पैर फिसल गया और वह गिर पड़ीं। इस हादसे के दौरान उन्हें मामूली चोट आई है। जारी एक वीडियो में इस पूरी घटना एक वीडियो फुटेज सामने आया है। वीडियो की मानें तो ममता बनर्जी कार से उतरकर हेलिकॉप्टर की ओर बढ़ रही थी। इसके बाद वह सीढ़ियां चढ़ती हुई दिखाई दीं। वह धीरे-धीरे अंदर चली गईं लेकिन जब वह सीट के सामने पहुंची तो लड़खड़ा गई। इसके तुरंत बाद ममता सीट के सामने गिर गईं। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी ने उन्हें फिर बाद में संभाला। ममता बनर्जी डेढ़ महीने पहले भी एक हादसे के दौरान घायल हो गईं थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी अपने घर पर ही गिर गईं। इस हादसे में उनके सिर में चोट आई थी। यह घटना 14 मार्च को हुई। हादसे के बाद मुख्यमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस हादसे के 44 दिन बाद ममता फिर घायल हो गई हैं। वर्धमान लोकसभा सीट पर टीएमसी के प्रत्याशी कीर्ति आजाद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के बीच मुकाबला है।
जनवरी में भी ममता के सिर पर चोट लगी थी
ममता को इस साल जनवरी में भी सिर पर चोट लगी थी। वह 24 जनवरी को सड़क मार्ग से बर्धमान से कोलकाता लौट रही थीं। तेज बारिश हो रही थी। धुंध की वजह से अचानक कार के ब्रेक लगाने से ममता का सिर टकरा गया था, जिससे हल्की चोट आई थी।

About Post Author

You may have missed