केदारनाथ धाम की यात्रा पर पीएम मोदी, आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण

केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज पांचवीं बार केदारनाथ धाम पहुंचेउनकी यात्रा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी आज केदारनाथ से 400 करोड़ रूपए से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा तो कई नई योजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी। पीएम मोदी आज सुबह-सवेरे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद पीएम केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया। उन्होंने यहां गर्भगृह में करीब 15 मिनट तक पूजन किया, फिर मंदिर की परिक्रमा की।

इसके बाद उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य के हाल ही में बने समाधि स्थल पर शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया। 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा में ये क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं पीएम ने शंकराचार्च की प्रतिमा का अनावरण किया है। ये प्रतिमा 12 फुट लंबी और 35 टन वजनी है।केदारनाथ धाम में पीएम कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। यहां प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा, जिसे देशभर के 87 प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed