जमुई में शराब के नशे में 11 कांवरिया गिरफ्तार, वाहन जांच अभियान में हुई कार्रवाई

जमुई। बिहार में जमुई में एलटीएफ की टीम ने झारखंड के देवघर से जलार्पण कर लौट रहे 11 कांवड़ियों को शराब के नशे में पकड़ा है। विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान महेशा पत्थर चेक पोस्ट के पास से सभी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से शराब भी बरामद की गई है। इस संबध में चकाई थानाध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि एलटीएफ जिला बल के साथ टीम बनाकर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान चकाई जमुई मुख्य मार्ग स्थित महेशा पत्थर चेक पोस्ट पर वाहन को रोककर तलाशी ली गई।

वही तलाशी में गाड़ी से 4 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। साथ ही 2 लग्जरी वाहन को भी जब्त किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि गाड़ी सवार लोग सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना कर वापस घर लौट रहे थे। तलाशी के दौरान पता चला की गाड़ी में सवार लोग शराब के नशे में थे। जिसके बाद उनपर बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी गिरफ्तार लोगों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed