नगर प्रबंधकों का बल्ले-बल्ले : बिहार सरकार ने मानदेय बढ़ाकर 50 हजार किया

file photo

पटना। नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर प्रबंधकों के मानदेय में वृद्धि की है। बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि विभाग ने नगर प्रबंधकों के मानदेय को 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया है।
उन्होंने बताया कि संविदा के आधार पर कार्यरत नगर प्रबंधकों की संख्या 59 है। नगर प्रबंधकों की संविदा पर नियुक्ति के उपरांत प्रतिवर्ष इनके कार्यकलाप एवं नगर निकायों में इनकी आवश्यकता के परिपेक्ष में नियोजन अवधि का विस्तार एक-एक वर्ष के लिए किया जाता रहा है, साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के प्रावधान के अनुसार वित्त विभाग की सहमति से मानदेय का पुनरीक्षण भी किया जाता है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकायों में बिहार नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत सौंपे गए कार्यों एवं केंद्र तथा राज्य प्रायोजित योजनाओं, मुख्यमंत्री निश्चय योजना से संबंधित कार्यों में नगर प्रबंधकों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी परिप्रेक्ष्य में नगर प्रबंधकों के मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय सरकार ने लिया है।

About Post Author

You may have missed