मैट्रिक परीक्षा में फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी: 30 सितंबर तक छात्र करें आवेदन, बोर्ड का आदेश जारी

पटना। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2024 का फॉर्म भरने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब विद्यार्थी 30 सितंबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा फॉर्म भरने से पहले स्कूलों को शुल्क जमा करना होगा। सामान्य कोटि वालों को 1010 रुपए और आरक्षित को 895 रुपए शुल्क देने होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। सत्र 2023-24 के लिए रजिस्टर्ड नियमित और स्वतंत्र कोटि के छात्रों के लिए दो खंड ए और बी होंगे। खंड ए में क्रम संख्या 1 से 15 तक के छात्रों का डिटेल भरा जाएगा, वहीं खंड बी में क्रम संख्या 16 से 35 तक के छात्रों के डिटेल भरे जाएंगे। सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुसार ही फॉर्म भरना होगा। कक्षा 10 के छात्र अपने संबंधित स्कूलों के जरिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। स्कूल प्रमुख यहां से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर छात्रों को उपलब्ध कराएंगे।

About Post Author

You may have missed