अररिया मे जमीनी विवाद में बाप ने बड़े बेटे को मार डाला, बीच-बचाव कर रहे भाई को लगी गोली

अररिया। बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र बसमतिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला पंचायत के तीन खंभा गांव वार्ड-1 में रविवार की देर रात दो भाइयों के बीच विवाद को सुलझाने गए पिता के सीने में पुत्र ने तीन गोलियां दाग दी। जिससे उनकी मौत हो गई। बचाने गए भाई को भी पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद पर स्थानीय लोगों ने गोली चलाने वाले पुत्र को पकड़कर घटना की सूचना बसमतिया ओपी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बसमतिया ओपी थाना पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया और घायलों को अस्पताल भेजवाया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सोमवार को सदर अस्पताल अररिया लाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक बेला पंचायत के तीन खंभा गांव वार्ड-1 निवासी 60 वर्षीय अबूजर आलम हैं। मृतक के छोटे पुत्र मोहम्मद इशाक ने कहा कि रविवार की देर शाम उनके बड़े भाई सेराजुद्दीन से जमीन को लेकर विवाद हुआ। पिता दोनों भाइयों के बीच विवाद को शांत करवाने लगे, इसी बीच भाई ने तलवार ले लिया और पिता पर हमला करने के कोशिश की। जिसके बाद घर वालों ने आरोपी भाई को पकड़ लिया और शांत कराया। जिसके बाद आरोपी ने पिस्टल लिया और अपने तीनों बच्चों को ससुराल पर छोड़ दिया।

वही लौटने के क्रम में आरोपी दो बाइक पर 5 लोगों को लेकर आया और फायरिंग करने लगा। जिसमें तीन गोली उनके पिता को लगी। घायल पुत्र ने इसके अलावा कहा कि विवाद का एक कारण और है। बड़े भाई सेराजुद्दीन ने 1 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी की हत्या करवा दी थी और हमलोगों फंसा कर जेल भेज दिया। दो माह पहले जेल से छुटकर आने के बाद हत्यारे की खोजबीन में जुटे। इसको लेकर भी उनके बड़े भाई सेराजुद्दीन से विवाद होता रहता था। पत्नी की हत्या का खुलासा ना हो इसलिए भी मोहम्मद सिराजुद्दीन ने अपने पिता व पुत्र पर जानलेवा हमला किया और पिता की निर्मम हत्या कर दी। वहीं, घटना को लेकर बसमतिया ओपी थाना अध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने कहा कि आपसी विवाद में पुत्र ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed