बिहार के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी

पटना। बिहार के पुलिस महकमे में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। भारतीय पुलिस सेवा के एडीजी रैंक के अधिकारी एस. रविन्द्रण और एम. आर. नायक का ट्रांसफर किया गया है। एटीएस के एडीजी एस. रविन्द्रण को बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। बिहार राज्य खेल कूद प्राधिकरण के एडीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी वे बने रहेंगे। वहीं, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के एडीजी एम.आर. नायक को एटीएस का एडीजी बनाया गया है।