मुजफ्फरपुर में मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ भारी हंगामा, अफरातफरी का माहैल, 15 मिनट वोटिंग हुई बाधित

मुजफ्फरपुर, बिहार। मुजफ्फरपुर में साहेबगंज प्रखंड के माधोपुर हज़ारी में बूथ संख्या 57 पर वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद मतदान केंद्र पर अफरातफरी का माहैल बन रहा। जिसके कारण वहां करीब 15 मिनट तक मतदान कार्य बाधित रहा। जानकारी के अनुसार, वहां की एक प्रियंका कुमारी नाम की महिला जिसका नाम मतदाता सूची में था। बताया जा रहा हैं वह कोलकाता में रह रही हैं, लेकिन इसी दौरान उसकी जगह कोई दूसरी महिला वोट डालने आ गई। बता दे कि पोलिंग एजेंट ने ये गड़बड़ी पकड़ ली। पोलिंग एजेंट ने आपत्ति जताई। कहा कि असल मतदाता बाहर है। आप फर्जी तरीके से वोट डालने आयी है। आप वोट नहीं डाल सकेंगी। इसे लेकर पहले महिला ने विरोध किया। फिर उसके समर्थन में अन्य लोग भी विरोध करने लगे। यह देखकर दूसरे प्रत्याशी के समर्थक भी मतदान केंद्र के परिसर में आ गए और विवाद करने लगें देखते-देखते स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई।

बता दे कि फिर मतदान केंद्र पर मौजूद सुरक्षागर्ड ने मोर्चा संभाला। लेकिन, संख्या कम होने के कारण कोई सुनने को तैयार नहीं था। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर अतिरिक्त फोर्स भेजा गया। पुलिस टीम ने पहुंचने के साथ हंगामा कर रहे सभी लोगों को खदेड़ कर भगाया। कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके साथ ही 200 मीटर तक मतदान केंद्र के आसपास भी नहीं फटकने का निर्देश दिया गया। इसके बाद भीड़ खत्म हुई। फिर मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। फिलहाल विवाद को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस टीम भी निगरानी बनाये हुए है।

About Post Author

You may have missed