कोरोना से जुडी सभी जानकारियां अब आपके व्हाट्सएप पर होगा उपलब्ध, इस मोबाइल नंबर से ले सकते है एक्सपर्ट्स से सलाह

भारत। भारत में कोरोना की पहली लहर से ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को इससे जुड़ी जानकारी देने के लिए कई प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना टीकाकरण से अन्य जानकारी तक एक ही सिस्टम के जरिये उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। इसमें अब आपको एक व्हाट्सएप नंबर के जरिये संक्रमण से लेकर टीकाकरण सर्टिफिकेट तक की जानकारी मिलेगी। जानकारी के अनुसार, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर के संयुक्त प्रयास के तहत माइगॉव कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सएप नं 9013151515 को जारी किया गया है। नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होगा।

इस व्हाट्सएप नंबर के जरिये कोरोना के लक्षण मिलने पर आपको क्या करना होगा से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा सलाह तक मिलेगी। इसके अलावा राज्य एवं केंद्र स्तर पर कोरोना को लेकर मिलने वाली सहायता, माइ बूस्टर के तहत प्रमाणिक जानकारी, कोरोना को मात देने वालों की सक्सेस स्टोर की जानकारी भी मिलेगी। इसके साथ साथ इसमें आपको नजदीकी कोरोना टीकाकरण केंद्र की जानकारी लेकर वहां पर टीका लगाने के लिए अपना स्लॉट तक बुक करा सकते हैं। साथ ही आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये इसी नंबर पर आप कोरोना टीका लगवाने का सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते हैं।

About Post Author

You may have missed