मतदान केंद्रों पर चलाया गया विशेष मतदान अभियान कार्य

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि एज जनवरी, 2019 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में एक सितंबर, 2018 से 31 अक्टूबर, 18 तक की अवधि में सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर दावा/आपत्ति प्राप्त किया जा रहा है। विशेष अभियान दिवस को सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में विशेष अभियान का कार्य किया गया। डीएम, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। डीएम कुमार रवि ने बताया कि अर्हता प्राप्त आम नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। साथ ही मृत/स्थानांतरित वोटरों के नामों के विलोपन की कार्रवाई के लिए भी आवेदन प्राप्त किया गया।
प्राप्त दावे/आपत्ति के अनुसार प्रारूप-6 (नाम जोड़ने हेतु प्राप्त) 12775, प्रारूप-7 (विलोपन हेतु) 802, प्रारूप-8 (संशोधन हेतु) 735, प्रारूप-8क (स्थानांतरण) 112, 18-19 आयु के दावे/आपत्ति की संख्या-1246 तथा दिव्यांग नागरिकों से दावे/आपत्ति की संख्या 520 है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान दिवस के दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 18 मतदान केन्द्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 31 मतदान केन्द्र, अवर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 90 मतदान केन्द्र, एईआरओ द्वारा 798 मतदान केन्द्र तथा ईआरओ द्वारा 400 मतदान केन्द्र कुल-1337 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

About Post Author