मोदी के माहौल में राहुल अगर पांच जगह भी चुनाव लड़े तो हार होगी : जीतनराम मांझी

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड के बाद दूसरी सीट रायबरेली से भी चुनाव लड़ने को लेकर एनडीए के सहयोगी और हम के संस्थापक जीतन राम मांझी ने तंज कसा है। जीतन मांझी ने कहा कि अगर राहुल गांधी पांच जगहों से भी चुनाव लड़ेंगे तो हारेंगे। वहीं तेजस्वी यादव के विपक्ष को दलित विरोधी बताने पर मांझी ने कहा कि पता है कि तेजस्वी दलितों के कितने बड़े पक्षधर है। इसीलिए जमुई की जनसभा में महादलित के परिवार को गाली दी गई। और गालीकांड हुआ था। शुक्रवार को कांग्रेस ने ये घोषणा की कि राहुल गांधी रायबरेली से और केएल शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। जिसके बाद से बीजेपी लगातार ये कह रही है कि अमेठी में हार से डर से राहुल की सीट बदली गई। और वो भागकर रायबरेली चले गए। जिसका जिक्र पीएम मोदी, और अमित शाह ने अपनी चुनावी रैलियों में भी किया। इस मामले पर जब जीतन मांझी से पूछा गया कि राहुल दो सीटों वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। तो उन्होने कहा कि राहुल गांधी अगर पांच जगहों से भी चुनाव लड़ेंगे, तो भी हारेंगे। वहीं तेजस्वी यादव के एनडीए पर धर्म राजनीति करने के बयान पर जीतन मांझी ने कहा कि यहां हिंदू- मुस्लिम -सिख- ईसाई सब बराबर हैं। कोई अंतर नहीं है। तेजस्वी यादव कोई महान स्कॉलर नहीं हैं, जो उनकी बात को हम लोग समझें और मानें। इन दिनों चुनावी रैलियों में धर्म, हिंदू-मुस्लिम को लेकर बीजेपी और आरजेडी के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी है। जहां पीएम मोदी अपनी चुनावी सभाओं में लालू- तेजस्वी को राममंदिर का विरोधी बताते हैं। और रामलला की प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने पर घेरते रहते हैं। वहीं तेजस्वी भी जवब देने में पीछे नहीं रहते हैं।

About Post Author

You may have missed