पीयू के छात्रों ने छात्र व किसान नेता अतुल कुमार अंजान और ब्रज कुमार पांडेय को दी श्रद्धांजलि

पटना, अजीत। पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा पटना कॉलेज के बॉयज कॉमन रूम में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित कर भारत के प्रख्यात वक्ता, कम्युनिस्ट किसान नेता अतुल कुमार अंजान और साथ में पटना कॉलेज के पूर्व छात्र और देश के महान साहित्यकार ब्रज कुमार पांडेय को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता अमन लाल ने की। अमन लाल ने दोनों दिवंगत आत्माओं को याद करते हुए कहा कि दोनों हस्तियाँ  देश में किसान व छात्र आंदोलन के प्रणेता रहे जिनकी कमी कोई पूरा नहीं कर सकता है। श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो सोवन चक्रवर्ती और राम जी यादव थे। इस श्रद्धांजलि सभा का उद्घाटन पटना साइंस कॉलेज में अंग्रेज़ी के प्राध्यापक प्रो सोवन चक्रवर्ती ने की। उन्होंने कहा कि आज हम सबों के बीच से अतुल कुमार अंजान और ब्रज किशोर पांडेय का असामयिक चला जाना पूरे साहित्यिक, छात्र व किसान समाज के लिए दुःखद है वो भी तब जब देश में एक निरंकुश सत्ता देश के किसानों और छात्रों के ख़िलाफ़ गलत नीतियों को लागू कर उनके हितों के साथ अन्याय कर रही हैं। पीयू के पूर्व छात्र नेता राम जी यादव ने अतुल अंजान को याद करते हुए कहा कि अतुल दा 70 के दशक में भारतीय राजनीति के लाल सितारा थे और वो एकमात्र राजनेता थे जो समरूपता के राजनीति के खिलाफ प्रखर आवाज बनकर उभरे थे। कार्यक्रम मे पटना विश्वविद्यालय के छात्र अमन लाल, अमर कुमार, मो० नबील, शिवांश सरकार, धीरज, पृथ्वी और नारायण सहित दर्जनों की संख्या में मौजूद होकर छात्रों ने महान किसान व छात्र नेता अतुल कुमार अंजान और ब्रज कुमार पांडेय के तस्वीर पर फूल चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

About Post Author