नगर निगम की मॉनिटरिंग में 1.18 लाख का जुर्माना, 6 को नोटिस

पटना सिटी,। नगर निगम के द्वारा हटाए गए अतिक्रमण को लेकर फिर से मॉनिटरिंग का अभियान चलाया गया। ईओ सुशील कुमार मिश्र और डीसीएलआर के नेतृत्व में गुजरी बाजार के बावली मोड़ से चौक मोड़ तक अभियान चलाया गया। इस बीच रोड पर कब्जा कर दुकानदारी कर रहे लोगों को हटाने का काम किया गया। इस दौरान ऐसे लोगों से एक लाख 18 हजार बतौर जुर्माना वसूला गया। साथ ही छह लोगों को नोटिस भी निर्गत किया गया। अभियान में कार्यपालक पदाधिकारी राजलक्ष्मी, दल प्रभारी मनोज कुमार, सीपी सिंह, रितेश कु रंजन के अलावा पुलिस बल, टास्क फोर्स की टीम भी थी।