यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई अन्य भेजे गए जेल,डॉ मदन मोहन झा ने कहा लोकतंत्र की हत्या

पटना।बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने बीपीएससी कार्यालय के बाहर बीपीएससी परीक्षार्थि यों पर लाठीचार्ज तथा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल समेत अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने को लोकतंत्र का हत्या करार दिया है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह से निरंकुश तथा तानाशाह हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार छात्रों परीक्षार्थियों पर जिस कदर लाठी चलाती है।उससे अंग्रेजों के शासनकाल की याद आती है। पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों के साथ युवक कांग्रेस के नेता तथा कार्यकर्ताओं को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल, बिट्टू यादव, मुकुल यादव, रौशन कुमार, विशाल कुमार एवं राजा राजेश से मिलने के लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा सचिवालय थाना पहुंच गए। उन्होंने थाने में पुलिस अधिकारी को समझाने का प्रयास किया।इस मौके पर उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष,अमित कुमार, सत्येंद्र बहादुर, आशुतोष शर्मा नवनीत जयपुरियार ईशा यादव समेत कई अन्य नेता उपस्थित थे।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि आज बिहार सरकार ने प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी के परीक्षार्थियों के साथ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल तथा अन्य कार्यकर्ताओं को अपने दमनकारी नीति के तहत गिरफ्तार कर लिया है।अपने हक के लिए आवाज उठाने वाली युवा पीढ़ी पर सरकार इस कदर हमलावर है की सिर्फ हक मांगने पर युवाओं की गिरफ्तारी की गई है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठियां चलाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बिहार की युवा पीढ़ी नीतीश सरकार के इस दमनकारी नीति का जबरदस्त तरीके से जवाब देगी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बिहार सरकार के इस दमनकारी तथा शर्मनाक कृत्य की घोर निंदा किया है।उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए गिरफ्तार नेताओं को अविलंब रिहा करें।

About Post Author

You may have missed