कश्मीर में शहीद बिहार के दो जवानों के परिजनों को राज्य सरकार देगी 36-36 लाख रुपये

पटना। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दो सीआरपीएफ जवानों की शहादत के सम्मान में इनके परिवार को 36-36 लाख रुपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। सीएम नीतीश ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान शहीदों के परिवार को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से शहीदों के परिवार को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस तरह शहीदों के परिवार को 36-36 लाख रूपये मिलेंगे। इसके साथ ही शहीदों के परिवार से एक-एक आश्रित को राज्य सरकार द्वारा नौकरी भी दी जाएगी।
चेक नाका पर आतंकियों ने किया था हमला
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए थे। जिसमें जहानाबाद जिला के शकुराबाद थाना क्षेत्र के अइरा ग्राम निवासी जवान लवकुश शर्मा और रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोषिया कलां ग्राम निवासी जवान खुर्शीद खान दो दिनों पहले आतंकी हमले में शहीद हुए थे। आतंकियों ने यह हमला तब किया था, जब जवान बारामूला जिले के एक चेक नाका पर तैनात थे। हमला करने के बाद भाग रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया।

About Post Author

You may have missed