बाढ़ : वार्ता के बाद ठेका मजदूरों का अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थगित

बाढ़। अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी के कार्यालय में ठेका मजदूरों एवं भू-विस्थापित किसानों की समस्याओं को लेकर एक बैठक की गयी, जिसमें हिंद मजदूर किसान पंचायत के प्रदेश संरक्षक कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया तथा प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद शामिल हुए, जिसमें समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक वार्ता की गयी।

वार्ता में एनटीपीसी प्रबंधन तथा प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि यूपीएल द्वारा विभिन्न संविदा एजेंसियों को दिये गए संविदा में कार्यरत वैसे मजदूर जिनका गेट पास निर्गत है, उन्हें ही गेट पास दिया जाये तथा पुन: उन्हें कार्यरत किया जाए तथा संविदा एजेंसियों में कार्यरत किसी मजदूर को बिना कारण के नहीं हटाया जाए। उपरोक्त बिंदुओं पर दोनों पक्षों की सहमति बनने के बाद किसान और मजदूर संगठनों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। प्रेस वार्ता करते हुए कर्णवीर सिंह यादव ने बताया कि यदि सहमति के अनुरूप परिणाम नहीं आता है, तो आंदोलन को पुन: शुरू किया जा सकता है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, एएसपी अरविंद प्रताप सिंह और एनटीपीसी के पदाधिकारी शामिल थे। विदित हो कि एनटीपीसी संविदा मजदूर मोर्चा एवं हिंद मजदूर किसान पंचायत के बैनर तले ठेका मजदूर संगठन अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर थे।

About Post Author

You may have missed