बिहार में अब शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, नाइट कर्फ्यू लगाने एवं दुकानों का समय सीमा बढ़ाई जाने की संभावना

पटना। बिहार में चार चरणों के कोरोना लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की शुरूआत होगी। 8 जून के बाद 9 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगा। ये अनलॉक अचानक नहीं होगा। इसे धीरे-धीरे इसे खोला जाएगा। सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी। इससे पहले सभी डीएम और अधिकारियों के साथ भी बैठक होगी। सभी अधिकारियों से फिडबैक लेने के बाद अनलॉक पर फैसला लिया जाएगा। पूर्व की तरह इस बार भी सीएम नीतीश कुमार इसकी घोषणा करेंगे। अनलॉक के बाद भी हर जगह कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराना सुनिश्चित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन की वजह से ही बिहार में कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सका है। इसलिए अनलॉक में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन हर हाल में किया जाएगा।
बिहार सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक अनलॉक अचानक ही एक बार में नहीं किया जाएगा। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान अभी बंद ही रहेंगे। नामांकन को लेकर शिक्षण संस्थानों को सीमित छूट दी जा सकती है। व्यापारियों और दुकानदारों के लिए कुछ नियम बनाए जाएंगे, ताकि बंद पड़े आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लायी जा सके। दुकानों को ज्यादा समय तक खोलने समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। अभी दुकानों को खोलने का समय सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक है। वहीं समारोह और आयोजन पर रोक लगी रहेगी। पार्क और मैदान बंद रहेंगे। शादी और श्राद्ध में कुछ संख्या बढ़ाई जा सकती है। नाइट कर्फ्यू लगाई जाएगी। इस अनलॉक को एक सीमित समय के लिए लगाया जाएगा। वहीं कोरोना पर और कंट्रोल हुआ तो अनलॉक-2 में कुछ और छूट दी जाएगी।

About Post Author