लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने किसी की विपक्षी एकता की मुहिम काम नहीं आएगी : उपेंद्र कुशवाहा

  • गृह मंत्री से मुलाकात पर उपेंद्र कुशवाहा ने तोड़ी चुप्पी, राजद को भी दिया जवाब
  • हम कब कहां जा रहे सब बात का पता चलेगा, बस सही समय आने दीजिए : उपेंद्र कुशवाहा

पटना। जेडीयू से अलग होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लव-कुश समीकरण को झटका देने वाले उपेंद्र कुशवाहा भाजपा में शामिल होंगे यान नहीं यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ था। जिसके बाद बीती रात उनके देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात से बाद से यह सवाल और तेजी से साथ चर्चा में आने वाले लगा। इसके बाद अब आज खुद उपेंद्र कुशवाहा ने इन सवालों को लेकर चुप्पी तोड़ डाली है। कुशवाहा ने कहा है कि, समय आने दीजिए हम सबकुछ बता देंगे कब कहां जा रहे हैं। लेकिन, इतना साफ है कि 2024 के चुनाव में मोदी के सामने कोई टिकने वाला नहीं है। रालोजद के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा बीते शाम भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई। उसके बाद शुक्रवार को कुशवाहा बिहार लौटने के बाद इस मुलाकात को लेकर बड़ी बात कही है। कुशवाहा ने कहा है कि अमित शाह से मेरी मुलाकात हुई है तो यह साफ है कि कुछ न कुछ तो बात हुई ही होगी। किसी से भी मुलाकात बातचीत करने के लिए ही होती है तो जाहिर बात है कि कुछ न कुछ तो बात हुई होगी। अब सवाल यह है कि, क्या बात हुई तो उसके लिए आप लोग जो अटकलें लगा रहे है वो लगाने के लिए स्वतंत्र हैं।
हम कब कहां जा रहे सब बात का पता चलेगा, बस सही समय आने दीजिए : उपेंद्र कुशवाहा
इसके आगे जब उनसे यह सवाल किया गया कि, अमित शाह के तरफ से उनके क्या ऑफ़र मिला और क्या कुछ डील हुई तो कुशवाहा ने कहा कि उनसे हमारी क्या बात हुई यह जब मुझे आवश्यकता महसूस होगी तब मैं आप लोगों को बता दूंगा। अभी कौन सी बात बताएंगे कौन सी नहीं इसको लेकर लोगों को कयास लगाने दीजिए। कुछ तो वो लोग भी बतांएगे। इसके आलावा जब उसने यह सवाल किया गया कि, आप फिर से एनडीए में शामिल हो रहे हैं इस बात की भी चर्चा की जा रही है। तो उन्होंने कहा कि, इसको लेकर जब मुझे आपलोगों को जानकारी देनी होगी तो दे दिया जाएगा।अभी हम तैयार नहीं है कि हम आप लोगों से हर कुछ शेयर कर पाए। लेकिन, इतना साफ है कि, नरेंद्र मोदी के सामने 2024 में कोई चैलेंज ही नहीं है। नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता के प्रयास पर कहा कि क्या नया था? मुलाकात के बाद जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उस वक्त नीतीश कुमार के साथ वही लोग थे जो बिहार में नीतीश कुमार के साथ होते हैं।

About Post Author

You may have missed