मोतिहारी : कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस लीक होने पर मची भगदड़, आंखों में जलन होने से घर से भागे लोग

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया। गुरुवार देर रात को कोल्ड स्टोर में अमोनिया पाइप का गैस कीट फट गया, जिसके कारण आसपास के 5 हजार से अधिक लोग प्रभावित हो गए। कई लोग बीमार पड़ गए हैं, जिन्हें सास लेने में तकलीफ हो रही। घटना की सूचना मिलते ही सीओ, छ्तौनी थानाध्यक्ष और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फिलहाल सभी का इलाज करवाकर उन्हें घर वापस भेज दिया गया है। छतौनी थाना के बड़ीयारपुर एनएच किनारे आरबी कोल्ड स्टोरेज में देर शाम अचानक जोड़ की आवाज हुई। आवाज सुनकर वहा काम करने वाले मजदूर भाग गए। आवाज के साथ तेज गैस का रिसाव होने लगा। गैस से वहां मौजूद लोगों के आंखों में जलन और सास लेने में तकलीफ होने लगी। कोल्ड स्टोरेज के आसपास घनी आबादी है। सभी को सांस लेने में परेशानी होने लगी। सभी घर छोड़कर खुले मैदान में भागने लगे। मोहल्ले के लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे। कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि कोल्ड स्टोर में अमोनिया का पाइप लीक हो गया है।

कोल्ड स्टोर का मैनेजर मुन्ना आलम और विद्या यादव ने हिम्मत दिखा कर अंदर आज जाकर उस पाइप को बंद किया। तब जा कर प्रशासन और मोहल्ले के लोगों ने राहत की सास ली। जहरीली गैस रिसाव होने के बाद जिस तरह से मोहल्ले के लोग परेशान हुए है। अगर समय रहते काबू नहीं पाया गया होता, या वह घर छोड़कर नहीं भागते तो कितनों की जान चली जाती। ऐसे में इस घटना से नाराज लोगो ने कोल्ड स्टोर बंद कराने की मांग कर रहे है। कोल्ड स्टोरेज में अगर सुरक्षा के दृष्टि कोण से देखिए तो किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी। एक ऑक्सीजन मास था, वह भी काम नहीं कर रहा था। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पा लिया गया है। सब कुछ पुनः सामान हो गया है, मोहल्ले के लोग अपने घर वापस आ गया है। अब कोई डरने वाली बात नहीं है।

About Post Author

You may have missed