तिलौथू में पल्स पोलियो व पोषण जागरूकता अभियान की निकाली गयी रैली

तिलौथू(रोहतास)। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा पलस पोलियो अभियान एवं पोषण जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी। जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से निकालकर मुख्य सड़क डेहरी, यदुनाथपुर, तिलौथू बाजार होते हुए बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप जगदेव चौक तक ले जाकर पुन: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में समापन की गयी। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मतिउर रहमान ताज ने बताया कि प्रखंड में पलस पोलियो एवं पोषण अभियान के जागरूकता अभियान 15 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेगी। इस अभियान के तहत भारत को पोलियो मुक्त एवं कुपोषण मुक्त बनाना है। जिसमें प्रखंड हीं नहीं बल्कि देश के एक भी बच्चे कुपोषित नहीं बच सकें। इस जागरूकता अभियान रैली में सीडीपीओ अंजू कुमारी, बीएम केयर इंडिया के मुनचुन कुमार, एमओ डॉ. दयानंद प्रसाद, डॉ. राजवंश प्रसाद, एलएस मोनी कुमारी एवं गायत्री देवी, श्रवण चौधरी ,अभिषेक कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार सहित सभी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed