देर रात डीजीपी नौबतपुर थाना में पहुंचकर दिया क्राइम कंट्रोल को नियंत्रित करने का निर्देश

बिहटा। बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय रविवार की देर रात अचानक नौबतपुर थाना में पहुंच गये। डीजीपी के आते हीं थाने में हड़कंप मच गयी। डीजीपी के साथ पटना एसएसपी गरिमा मालिक, सिटी एसपी अभिनव कुमार और फुलवारी के डीएसपी संजय पांडेय भी उपस्थित थे। मौके पर आपराधिक घटनाओं के लिये सुर्खिया बटोर रहा पटना जिले के नौबतपुर थाने में पिछले कुछ माह में अपराध की इतनी घटनाएं बढ़ी कि खुद डीजीपी को इसकी जांच करने थाना में पहुंचना पड़ा वह भी आधी रात को। डीजीपी ने पिछले कुछ माह में नौबतपुर इलाके में हुए आपराधिक वारदातों की फाइल देखी और उसपर अबतक क्या कार्रवाई की गयी इस पर थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वरीय पुलिस अधिकारियों से भी अपडेट लिया। डीजीपी ने नौबतपुर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर नाराजगी व्यक्त करजे थाना के सभी पुलिसकर्मियों को इस पर विशेष तौर पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द अपराध पर कंट्रोल करने के सख्त निर्देश दिया। करीब एक घंटे थाना में रहने के बाद डीजीपी पटना के लिये रवाना हो गये। गौरतलब है कि पिछले कुछ माह में नौबतपुर थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में काफी इजाफा हुआ अभी दो दिन पूर्व थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित बाजार में एक कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी इससे पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिसमे से लगभग सभी मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं। अब देखना यह होगा कि पटना पुलिस कब तक इन मामलों का उदभेदन करती है।

About Post Author

You may have missed