बिहार में सियासत तेज : 20 अगस्त को जदयू ज्वाइन करेंगे लालू के समधी चंद्रिका सहित तीन विधायक

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गतिविधियां तेज हो गई है। जिन नेताओं को जिधर मौका मिल रहा है, वे पलटी मारने से पीछे नहीं रह रहे हैं। कुछ ऐसी ही ताजा खबर राजद से सामने आ रहा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधी व तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय समेत तीन राजद विधायक जदयू का दामन थामने जा रहे हैं। हालांकि, राजद चंद्रिका राय को लेकर पहले से ही तैयार है और पिछले दिनों राजद नेता व लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने चंद्रिका राय की भतीजी व ऐश्वर्या राय की बड़ी बहन को राजद में शामिल कर अपनी मंशा साफ कर दी थी। चर्चा है कि चंद्रिका राय के खिलाफ उनकी भतीजी ही उन्हें चुनाव में टक्कर देगी। बता दें चंद्रिका राय समेत राजद के तीन और विधायक गुरुवार को जनता दल यूनइटेड की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं। इसके पहले राजद के तीन विधायक जदयू में शामिल हो चुके हैं। वहीं जदयू नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक जदयू छोड़ राजद में शामिल हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रिका राय जदयू में औपचारिक रूप से शामिल हो जाएंगे। चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी हुई है, लेकिन तेज प्रताप यादव ने तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है। फिलहाल ऐश्वर्या अपने पिता के पास रह रही हैं। इस कारण दोनों परिवारों के रिश्ते में दरार आ चुकी है और चंद्रिका राय राजद में हाशिए पर जा चुके हैं। उन्होंने समय-समय पर राजद पर जुबानी हमला भी बोला, ऐसे में उनका पार्टी छोड़ना तय माना जा रहा था। बहरहाल, चंद्रिका राय समेत राजद के तीन विधायकों को गुरुवार को जदयू की सदस्यता दिलाई जाएगी। फराज फातमी ने पहले ही जदयू की लाइन पकड़ ली थी। अब विधिवत शामिल भी हो जाएंगे। पालीगंज के विधायक जयवर्द्धन यादव भी कल राजद छोड़ सकते हैं।

About Post Author

You may have missed