पटना में इंडियन वोटर्स लीग का होगा आयोजन, वोटिंग की जागरूकता के लिए नगर निगम ने की पहल

पटना। मंगलवार से पाटलिपुत्र और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग पटना में 1 जून को होगी। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जगारूक करने के लिए पटना नगर निगम इंडियन वोटर्स लीग कराने जा रहा है। इसका आयोजन 10 मई से होगा। दीघा जेपी सेतु घाट से गेट नंबर 88 घाट पर इसका आयोजन होगा। पिछले दो फेस में घटे वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है। इस मैच के लिए घाट को तैयार किया जा रहा है। नगर निगम की ओर से घाट की सफाई करा दी गई है और अब पिच तैयार हो रहा है। यह क्रिकेट मैच रोज शाम को शुरू होगा। इसीलिए लाइट की व्यवस्था की जा रही है। यहां 500 से अधिक लाइट लगायी जाएंगी। इस मैच में आम लोगों के साथ-साथ नगर निगम के पार्षद, सामाजिक सेवा से जुड़े लोग, एनजीओ, अधिकारी, पत्रकार, व्यवसायी आदि की भी टीम बनेगी। इस क्रिकेट मैच के दौरान गंगा किनारे स्ट्रीट फूड के स्टॉल भी बनाए जाएंगे। इसके लिए स्ट्रीट वेंडरों को गंगा किनारे तरह-तरह के व्यंजनों का स्टॉल लगाने को कहा गया है, ताकि लोग मैच देखते-देखते व्यंजनों का भी आनंद ले सके। यह मैच 15 दिनों तक चलेगा। 25 मई तक इसका आयोजन होगा। यह देश में पहली बार होगा जब वोटिंग के लिए जागरूक करने के लिए क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा हो। इंडियन वोटर्स लीग का आयोजन गंगा किनारे दीघा घाट पर होगा। इसमें नए वोटर्स, महिला वोटर्स, दिव्यांग वोटर्स, युवा वोटर्स, बुजुर्ग वोटर्स, आदि की टीम रहेगी।

About Post Author

You may have missed