BIHAR : कांग्रेस 31 अगस्त से चुनाव अभियान का करेगी श्रीगणेश, हर सम्मेलन में दस हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

पटना। महागठबंधन में सीटों पर जारी रस्सा कस्सी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस 31 अगस्त से अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश करने जा रही है। कांग्रेस बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन के सहारे ताबड़तोड़ वर्चुअल रैलियां कर अपने पक्ष में माहौल बनाएगी, जिससे कांग्रेस और महागठबंधन को मजबूती मिलेगी। इन रैलियों के संयोजक बिहार के प्रभारी कांग्रेस सचिव अजय कपूर हैं। यह रैलियां 84 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाएंगी। वर्चुअल महासम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से लेकर उस जिले और विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चेहरे संबोधित करेंगे।
पहले चरण में इन महासम्मेलनों को दक्षिण बिहार के जिलों पर केंद्रित किया जा रहा है। पार्टी ने हर सम्मेलन में आठ से दस हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी संगठन के पास मौजूद डाटा के साथ ही डिजिटल सदस्यता अभियान के जरिए एकत्रित मोबाइल डाटा का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में स्क्रीन भी लगाए जाएंगे ताकि लोग इन वर्चुअल सम्मेलनों का हिस्सा बन सकें। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन में वक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है। इसमें इलाकों के जातिगत गणित का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। हर वर्चुअल महासम्मेलन में दो राष्ट्रीय स्तर के नेता, चार-पांच प्रदेश स्तर के और करीब 10 संबंधित जिला और विधानसभा क्षेत्र के नेता शामिल होंगे। प्रभारी सचिव अजय कपूर ने बताया कि 31 अगस्त से इन वर्चुअल महासम्मेलनों की शुरू की जाएगी। अभी इन्हें 84 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। इन सम्मेलनों के जरिए कांग्रेस और महागठबंधन को मजबूती मिलेगी। बता दें कांग्रेस यह चुनाव महागठबंधन का हिस्सा बनकर लड़ने जा रही है। महागठबंधन में सीटों का बंटवारा भले न हुआ हो लेकिन पार्टी ने अपने चुनावी अभियान का गति देने की पूरी तैयारी कर ली है।

About Post Author

You may have missed