लालू कितना भी प्रयास करें बिहार में एनडीए के रहते मुसलमान को नहीं मिलेगा आरक्षण : सम्राट चौधरी

पटना। मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के बीच बिहार के नवनिर्वाचित विधान परिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी एमएलसी पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने मुसलमान को आरक्षण देने की वकालत करते हुए कहा कि हम लोग हमेशा से सबको साथ लेकर चलने वाले लोग हैं मुसलमान को भी अन्य पिछड़े वर्ग के जैसे आरक्षण मिलना चाहिए जिस पर अब बिहार की राजनीति तेज हो गई है। लालू प्रसाद यादव के इस बयान को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बता दे की तेजस्वी यादव द्वारा एनडीए की सरकार को ‘राक्षसराज’ कहने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रहार किया है। वही उपमुख्यमंत्री ने कहा की यह तेजस्वी यादव मानसिकता है। उनके पिताजी ने आसुरी ताकत से बिहार को चलाया था। जंगल राज स्थापित किया था। स्वयं लालू प्रसाद ने कहा कि मुसलमान को आरक्षण मिलना चाहिए, हम लोग इसका विरोध करते हैं। लालू प्रसाद यादव मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत कर रहे हैं। जनता यह देख रही है। चुनाव आते ही उन्हें आरक्षण याद आता है और संविधान खतरे में दिखने लगता है। देश की जनता जानती है कि संविधान सुरक्षित है और कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है। दरअसल, मंगलवार को लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मुसलमान को आरक्षण मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जंगलराज के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं। ये लोग डर गए हैं। संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि ओबीसी का आरक्षण कोटा छीनकर मुसलमान को देने की साजिश हो रही है। लालू यादव के बयान आते ही बीजेपी के नेता फ्रंटफुट पर बैटिंग करने उतर गए हैं। ज्योंहि बिहार से बायन आता देश में इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसको लेकर अपनी भड़ास निकाली।

About Post Author

You may have missed